दीपावली के मौके पर तिब्बती शरणार्थियों की लाहसा मार्केट की शुरुआत, गर्म कपड़ों के लिए मशहूर है यह मार्केट

धनबाद: जिला परिषद मैदान, हीरापुर में तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर सेलर एसोसिएशन के लहासा मार्केट का उद्घाटन वहां के पूर्व सांसद ने किया। news 22 स्कोप संवाददाता राजकुमार से बात करते हुए ल्हासा मार्केट के प्रधान पूर्व सांसद ने कहा विगत कई वर्षों से वे धनबाद में लहासा मार्केट कोहिनूर मैदान हीरापुर में लगाते आ रहे हैं लेकिन अब यह मार्केट जिला परिषद मैदान हीरापुर में लगी है।कन्याकुमारी से हिमालय तक पूरे भारत वर्ष में भारत सरकार ने उन्हें बसाया है।और देश भ्रंमे वो नवम्बर से जनवरी तक गर्म कपड़ों का कारोबार करते हैं।स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, आम लोग एवं मीडिया का सहयोग हमेशा मिलता रहा है।

इस गर्म कपड़ों के मार्केट में लेडीस और जेंट्स के लिए फैशनेबल, नवीनतम डिजाइन एवं विभिन्न रंगो और रेंज में स्वेटर- जैकेट,बच्चों के लिए मुलायम स्वेटर, टोपी, मफलर,स्टॉल्स, सिंगल एंड डबल कंबल कुर्ता बंडी समेत अन्य लेटेस्ट अन्य गर्म कपड़ों की वैरायटी सभी उम्र के लिए उचित एवं फिक्स दामों में लेकर आए हैं। आप सभी सपरिवार आकर निश्चित होकर गर्म कपड़ों की खरीदारी करें। लहासा मार्केट के उद्घाटन के अवसर पर तिब्बतियों द्वारा पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति की गई।

Share with family and friends: