औरंगाबाद पहुंचे ललन व दिलीप, PM के कार्यक्रम को लेकर की बैठक

औरंगाबाद/पूर्णिया : लोकसभा में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के संसदीय दल के नेता केंद्र सरकार में पंचायती राज एवं मत्स्य पालन, पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल आज औरंगाबाद पहुंचे। औरंगाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इनका स्वागत किया। दोनों वरीय नेता औरंगाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मई बिहार दौरा एवं रोहतास जिले के बिक्रमगंज की जनसभा की तैयारी को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक सम्राट अशोक भवन में आयोजित की गई थी। जहां एनडीए गठबंधन जदयू, भाजपा, लोजपा (रा), रालोसपा और हम के कार्यकर्ता मौजूद थे। साथी ही बैठक में बीजेपी के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह भी मौजूद थे।

औरंगाबाद पहुंचे ललन व दिलीप, PM के कार्यक्रम को लेकर की बैठक

NDA गठबंधन में चट्टानी एकता है – दिलीप जायसवाल

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन में चट्टानी एकता है। जबकि महागठबंधन में राहुल गांधी चलते हैं तो तेजस्वी यादव भाग जाते हैं। जनता जानती है कि एनडीए गठबंधन ही ऐसा है जो देश और राज्य को चला सकती है। प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए आसपास के कई जिलों से लाखों लोग पहुचेंगे। बिहार की धरती से उन्होंने जो वादा किया था वो उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरा किया है। बताते चले कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतास के बिक्रमगंज से सभा को संबोधित करेंगे।

यह भी देखें :

2 दिवसीय दौरे पर पूर्णिया पहुंचे मनीष वर्मा

पूर्णिया जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर पूर्णिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने जनसुराज पार्टी पर कड़ा प्रहार किया। मनीष वर्मा ने कहा कि जनसुराज पार्टी कॉर्पोरेट की तरह काम करती है। जहां पार्टी के पदाधिकारी अपने चहेतों को लाभ पहुंचाते हैं और केवल पैसे वाले लोगों की ही पार्टी में एंट्री होती है। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को पैसे के बल पर ही यह पद दिया गया है। जबकि वह पूर्णिया से दो बार भाजपा के सांसद रह चुके हैं और कांग्रेस में भी रहे हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप खुद लगा सकते है। अगर इतनी ही लोकप्रियता रहती तो वह आज पूर्णिया के सांसद रहते।

औरंगाबाद पहुंचे ललन व दिलीप, PM के कार्यक्रम को लेकर की बैठक
2 दिवसीय दौरे पर पूर्णिया पहुंचे मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने जनसुराज पार्टी पर हिटलरशाही की तरह काम करने का लगाया आरोप 

मनीष वर्मा ने जनसुराज पार्टी पर हिटलरशाही की तरह काम करने का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने लालू परिवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी और परिवार से निष्कासित किया गया है। यह दर्शाता है कि क्या सिर्फ खाना पूर्ति किया गया है। कोई किसी को पार्टी से निष्कासित कर सकते हैं। घर परिवार से कोई निष्कासित होता है क्या सही है। वहीं राष्ट्रीय महासचिव ने सांसद पप्पू यादव के बारे में कहा कि करे कोई और क्रेडिट कोई लें सोचने वालीं बात है।

यह भी पढ़े : PM के स्वागत के लिए तैयार है राजधानी, पोस्टर से पट गया पटना

रुपेश कुमार और श्याम मोहन की रिपोर्ट

Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
515,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -