लालू यादव ने शिवानंद तिवारी की किताब ‘सड़क से सदन तक’ का किया विमोचन

पटना : राजधानी पटना के श्रीकृष्ण साइंस सेंटर में किताब उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शिवानंद तिवारी की किताब ‘सड़क से सदन तक’ का विमोचन किया। लालू प्रसाद यादव अपने पुराने मित्र और पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी के पुस्तक का लोकार्पण करने पटना के श्रीकृष्ण साइंस सेंटर में पहुंचे थे। सड़क से लेकर संसद तक नामक पुस्तक मैं पूरी कहानी सड़क से लेकर संसद तक की है। इस मौके पर पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि पुराने सांसद और नए संसद में बहुत ज्यादा फर्क है। वहीं लालू प्रसाद यादव ने शिवानंद यादव की तारीफ की।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिल्कुल आज अपने पुराने अंदाज में नजर आए। मौका था पूर्व सांसद और छात्र राजनीति में लाल यादव के मित्र रहे शिवानंद तिवारी के संसद से सड़क तक नामक पुस्तक के लोकार्पण का। इस मौके पर लालू प्रसाद यादव और पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने मंच पर खासतौर पर गुफ्तगू भी की। वहीं मंच पर बोलते हुए पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि पुराने सांसद और आज के संसद में बहुत ज्यादा फर्क है। इसके साथ-साथ शिवानंद तिवारी ने पिछले दिनों एक मुस्लिम सांसद पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी के जरिए अब आपत्तिजनक टिप्पणी पर भी खुलकर बोले।

तिवारी ने कहा कि आज देश के हालात बिल्कुल खराब है इसे संभालने की जरूरत है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि वह किसी भी कीमत पर संप्रदाय तत्वों के साथ यानी भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी के साथ नहीं जा सकते हैं। वहीं जब लालू प्रसाद यादव ने बोलना शुरू किया तो उन्होंने भी शिवानंद तिवारी की तारीफ की। लालू प्रसाद यादव ने भी कहा कि आज देश के हालात बहुत खराब है। इसी मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शिवानंद तिवारी के साथ अपने दोस्ताना रिश्तों की चर्चा भी की। इसके साथ ही शिवानंद तिवारी के पिता रामानंद तिवारी के बारे में भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खुलकर बोले।

https://22scope.com/in-support-of-manoj-jha-lalu-said-that-he-is-a-learned-man/

Share with family and friends: