पटना : जेडीयू ने शराबबंदी को लेकर लालू यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव को सीधे-सीधे शराब कारोबारियों का मददगार बताया है. उन्होनें कहा कि शराबबंदी एक महत्वपूर्ण अभियान जो नई पीढ़ी को विभिन्न रोगों से बचा सकता है, उनके परिवार का सामाजिक उत्थान कर सकता है. लालू यादव को इन लोगों को फिक्र नहीं है. लालू यादव पर तंज कसते हुए नीरज कुमार ने कहा- आने वाली पीढ़ी आपको इस बात के लिए याद करेगा कि राजनीति में सामाजिक न्याय के नाम पर आपने फर्जीवाड़ा किया और शराबबंदी जैसा महत्वपूर्ण अभियान में बाधा उपस्थित करने की कोशिश की.
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद पुत्र मोह में सामाजिक उत्तरदायित्व भूल कर राजनीतिक कुंठा के शिकार हो गए हैं. लालू प्रसाद यादव दलितों और अति पिछड़ों का सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मान के लिए नहीं बल्कि राजकोष के खजाना लूटने के आरोप में न्यायालय में पेशी के लिए आये है.
साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव का यह बयान सीधे तौर पर बताता है कि लालू संपत्ति सृजन के अलावा कुछ और सोच ही नहीं सकते हैं. लालू प्रसाद यादव संपत्ति सृजन के नशे में इस कदर डुबे हुए हैं कि कैद खाने से लेकर न्यायालय में पेशी हो रही है.
नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद किस को ज्ञान दे रहे हैं. जब आपको झारखंड के होटवार जेल से रिम्स अस्पताल में विशेष दर्जा प्राप्त करना था, तो आप राजनीतिक दबाव बनाकर झारखंड सरकार से आपने लिए विशेष सुविधा मुहैया कराई, लेकिन बिहार के शराबबंदी को लागू करने में झारखंड सरकार पर शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में दबाव नहीं बनाया.
रिपोर्ट : शक्ति कुमार