Highlights
लालू के लाल तेजप्रताप ने पवन सिंह पर तंज, कहा कभी हमारे पैरो पर गिरे थे , आज कही और .. कलाकारों का यही काम है .. इधर से उधर
पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी गायक और कलाकार पवन सिंह न बीजेपी में वापसी की है। दिल्ली में ऋतुराज सिन्हा के साथ रालोमो संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। इससे पहले पवन सिंह ने जेपी नड्डा और अमित शाह से भी मुलाकात की।
तेज प्रताप की BJP में वापसी पर लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप ने तंज कसा है
तेज प्रताप यादव की बीजेपी में वापसी पर लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पवन सिंह कभी लखनऊ में उनके पैरों पर गिरे थे और अब किसी और के पैरों में गिर रहे हैं। तेज प्रताप ने तंज कसते हुए कहा कि पवन सिंह लगातार किसी न किसी के पैरों में गिरते रहते हैं। साथ ही कहा कि कलाकारों का यही काम है, बार-बार इधर-उधर जाना।
छोड़ दें राजनीति…
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि पवन सिंह को समझ में ही नहीं आता कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। उनके पास न तो बुद्धि है, न विवेक. वे क्या करेंगे, यह तो वहीं जानें। लेकिन सच यह है कि पवन सिंह एक कलाकार हैं और उन्हें राजनीति छोड़कर सिर्फ अपनी कलाकारी करनी चाहिए।
यह भी पढ़े : उपेंद्र के बाद शाह और नड्डा से मिले भोजपुरी स्टार पवन सिंह