गयाजी : शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक मोहल्ला में रास्ता विवाद को लेकर जीएस रिजॉर्ट में हुई तोड़फोड़ के बाद एक बार फिर भू-माफियाओं ने घर पर गोलीबारी की है। जिसके बाद पीड़ित पक्ष के द्वारा थाना में आवेदन देकर जान-माल एवं सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की है। इसे लेकर जीएस रिजॉर्ट के मालिक मनीष कुमार सिंह, शंकर सिंह व संध्या देवी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता की।
भू-माफिया रंजन, दीपू, कारू व गणेश जबरन हमारे जमीन पर सार्वजनिक रास्ता बनाना चाह रहे हैं – परिजन
इस दौरान उन्होंने बताया कि भू-माफिया रंजन यादव, दीपू यादव, कारू यादव व गणेश यादव जबरन हमारे जमीन पर सार्वजनिक रास्ता बनाना चाह रहे हैं, जो कहीं से सही नहीं है, जबकि जिससे हमने जमीन बेचा है। उनसे निजी तौर पर रास्ता देने का एग्रीमेंट किया गया है, लेकिन उक्त लोग जबरन रास्ता का विवाद किए हुए हैं। जब मना किया गया तो लगभग 50 की 60 की संख्या में रहे लोगों ने हमारे रिसोर्ट में तोड़फोड़ की और धमकी भी दी। इतना ही नहीं थाना को सूचना देने के बाद दुबारा उन लोगों ने हमारे घर पर गोलीबारी की और जान से मारने की धमकी दी।

परिजन ने कहा- हमारा पूरा परिवार डरा-सहमा है
उन्होंने कहा कि हमारा पूरा परिवार डरा-सहमा है। उक्त लोग कभी भी मेरे परिवार के लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए हमलोग पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर हमें सुरक्षा प्रदान की जाए। वे लोग आए दिन किसी न किसी की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं। पूर्व में भी उनके द्वारा कई लोगों की जमीन पर कब्जा किया जा चुका है।
सभी भू-माफियाओं का संगठित गिरोह है – परिजन
उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी भूमाफियाओं का संगठित गिरोह है। उन्होंने कहा कि दो जनों की जमीन की निजी रास्ता है, जिसे रंजन यादव व दीपू यादव अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं। क्योंकि इसी जमीन पर जीएस रिजॉर्ट अवस्थित है, यहां शादी ब्याह होती है। आम रास्ता हो जाने से कभी भी खतरा हो सकती है। लोग असुरक्षित होंगे।

घटनास्थल से खोखा भी बरामद हुआ है – पुलिस
वहीं पीड़ित शंकर सिंह की पत्नी संध्या देवी ने बताया कि उनके ऊपर भी गोलीबारी से मेरी बहन की बेटी पांच वर्षीय आराध्या सिंह बाल-बाल अपनी किस्मत से बच गई है। लोग जान मारने की नीयत से ही उन पर हमला किया था। घटनास्थल से खोखा भी बरामद हुआ है। पीड़ित सिंह परिवार ने बताया कि कभी भी किसी समय इन लोगों द्वारा की उनकी हत्या इन लोगों द्वारा हो सकती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े : साइकिल से लगी टक्कर बनी मौत की वजह, दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक की मौत, 22 नामजद…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

