रांची : आर्किड मेडिकल सेंटर में आयुष्मान योजना के तहत 1.10 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अस्पताल के एजीएम (एडमिन) हृदय प्रसाद लक्ष्मण ने सीनियर एक्जीक्यूटिव टीपीए कामाख्या दुबे के खिलाफ लालपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
आरोप है कि दुबे ने जुलाई 2023 से मार्च 2025 तक मरीजों के दावे पोर्टल पर अपलोड नहीं किए और फर्जी रसीदें बनाकर मरीजों से पैसे वसूले। अस्पताल के जीएम संतोष सिंह द्वारा जांच कराने पर पता चला कि 82 मरीजों के दावे पोर्टल पर भेजे ही नहीं गए थे।
अस्पताल प्रबंधन को मरीजों से पूछताछ में पता चला कि दुबे ने इलाज के नाम पर गोरख शर्मा और गीता देवी के परिजनों से क्रमशः 50 हजार और 18 हजार रुपए लिए थे। पूछताछ में उसने मरीजों से पैसे लेने की बात स्वीकार की लेकिन अस्पताल में जमा नहीं कराए।
जांच के दौरान कामाख्या दुबे के दराज से कई फर्जी रसीदें मिलीं, जिनमें मरीजों के नाम और उनसे ली गई राशि का विवरण था। जब मामले का खुलासा हुआ तो आरोपी ने अस्पताल आना बंद कर दिया और फोन भी रिसीव नहीं कर रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।