सिमडेगा मंडलकारा में देर रात चलाया गया छापेमारी अभियान .
छापेमारी अभियान के दौरान सिमडेगा एसडीएम,
एसडीपीओ सहित पुलिस के कई बड़े अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी रहे शामिल।
जेल में किसी प्रकार की कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं हुई बरामद। धनबाद जेल में घटित घटना के बाद सिमडेगा
प्रशासन अलर्ट लगातार जेल में रखी जा रही है 24 घंटे पैनी नजर।जेल की कुल क्षमता 225 कैदियों को रखने की है
जिसमें वर्तमान में 358 कैदियों को रखा गया है।
जिसमें दो दर्जन से अधिक माओवादी एवं पीएलएफआई के आरोपी बंद है।
Report : Vikas