Latehar Crime : बड़ा सा ट्रक, ट्रक में लदा था बोरियों से भरा बैगन। पुलिस ने वाहन को तलाशी ली। तलाशी के बाद उनके होश उड़ गए। बैगन की बोरियों के बीच में हो रही थी अफीम डोडा की तस्करी। 50 लाख का माल था। सारे माल को बाजार में बेचने की थी तैयारी। उससे पहले ही पड़ गई छापेमारी। तस्कर फरार। माल किसका।
ये भी पढ़ें-Jharkhand Politics : क्या जयराम महतो बन रहे हैं डिप्टी सीएम !
दरअसल हुआ ऐसा कि लातेहार पुलिस ने आज बैगन की बोरियों के बीच छिपाई हुई करीब 52 बोरियां अफीम डोडा जब्त किया है। यह पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जब्त डोडा की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बताया जा रहा है। अफीम को बेहद ही बारीकी के साथ बैगन के बोरियो के बीच छुपाकर ले जाया जा रहा था।
Latehar Crime : 50 लाख से ऊपर का है माल
मिली जानकारी के मुताबिक लातेहार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार-डाल्टेनगंज मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे एक ट्रक लावारिश हालत में पड़ी हुई है। मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसके होश ही होड़ गए। ट्रक से पुलिस चेकिंग के दौरान पाया कि उसमें पहले बैगन की बोरियों से डोडा को ढका गया है।
पुलिस ने जब गहनता के साथ जांच किया तो पाया कि उसमें 52 बोरियां डोडा बैगनो के बीच छिपाकर रखा गया था। हालांकि घटना के बाद से ट्रक चालक और खलासी फरार हैं। पुलिस ने डोडा के साथ वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।