Latehar : सी.डी. सिंह झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन संघ की अध्यक्षता में जिला लातेहार के महुआटांड़ में खेल और एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लातेहार जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन संघ गठन के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Accident : दनुआ घाटी बनी दानव घाटी, दो भारी वाहनों में जोरदार टक्कर…
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, प्रशिक्षण प्रदान करने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करने के लिए किया गया।
Latehar : रॉबर्ट मिंज चुने गए अध्यक्ष
बैठक में जिले के खेल प्रेमी, प्रशिक्षक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बैठक में झारखंड एथलेटिक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि “हमारा लक्ष्य लातेहार के युवाओं को खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना और जिले को एथलेटिक्स के क्षेत्र में एक पहचान दिलाना है।”
ये भी पढ़ें- Hazaribagh झील क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, दो युवकों की मौत से मची सनसनी…
बैठक में लातेहार जिला एथलेटिक्स संघ का निम्न रूपेण गठन किया गया
1. अध्यक्ष, रॉबर्ट मिंज
2. उपाध्यक्ष, सुशांत कुजूर, तनवीर अहमद
3. सचिव, अनुभा ख़ाखा
4. सह सचिव, एम0डी0 महताब आलम, अजीत पाल कुजूर, तरसियुस कुजूर, कमल कुमार
5. कोषाध्यक्ष, सुश्री अमिता रंजना मिंज,
6. कार्यकारी सदस्य, संजय खाखा, सरिता एक्का, रसिक लकड़ा, लिनुस खलखो, मोती मिंज, अमरेश कुमार सिंह, नीलम कुमारी को नियुक्त किया गया।
ये भी पढ़ें- Giridih Accident : ट्रक और कार में भीषण टक्कर, एक की मौत 5 घायल, कार के उड़े चिथड़े…
इस बैठक में झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष सी0 डी0 सिंह के अतिरिक्त पर्यवेक्षक आशु भाटिया, आलोक कुमार सिंह सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष, कमल कुमार सिलेक्शन कमेटी के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।