Gaya- आर्मी के ट्रेनिंग का एक माइक्रो एयरक्राफ्ट अचानक बोधगया थाना क्षेत्र के बगदाहा बेली आहर के पास खेत में जा गिरा.अचानक से एयरक्राफ्ट गिरने से ग्रामीणों के बीच भगदड़ मच गयी, कुछ अनहोनी की आशंका जतायी जाने लगी, कुछ ग्रामीण एयरक्राफ्ट को देख भागने भी लगे. घटना स्थल पर काफी भीड़ जुट गई.
बता दें कि गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में हर सुबह जवानों को माइक्रो एयरक्राफ्ट उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है, आज भी एयरक्राफ्ट सही सलामत उड़ा, लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें तकनीकी खराबी आ गयी. उसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग किया और एयर क्राफ्ट को खेत में उतार देिया. इसके बाद हादसे की सूचना ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी को दी.
एयरक्राफ्ट में ट्रेनी और पायलट दो लोग सवार थे और दोनों ही सुरक्षित हैं. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद आर्मी के जवान और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एयरक्राफ्ट को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी का मैदान पहुंचाया गया.
रिपोर्ट- राममूर्ति पाठक