गोपालगंज : नवरात्रि के अवसर पर कई जगह मेला का आयोजन किया गया है, जिसकी वजह से शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस सक्रियता से जुटी हुई है. इसी कड़ी में जादोपुर थाना और बिशम्भरपुर थाना की पुलिस ने एक साथ मिलकर दोनों क्षेत्रों में संयुक्त रूप फ्लैग मार्च निकाला, ताकि असामाजिक तत्व के लोगों को स्पष्ट संदेश दिया जा सके.
हर हाल में इस त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके. चुनावी माहौल है और इसमें असामाजिक तत्व के लोग गड़बड़ी फैलाने की ताक में लगे रहते हैं. इस वजह से भी पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. वहीं जादोपुर थानाध्यक्ष मिथलेश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह से शरारती तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा. वहीं बिशम्भरपुर थानाध्यक्ष दिनेश यादव के साथ काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी