वनडे के बाद टी20 में भी वेस्टइंडीज का सूफड़ा साफ, जानिए कितने साल बाद भारत बना नंबर 1

कोलकाता : कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में सीरीज के तीसरे व अंतिम टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से पराजित कर श्रृंखला 3-0 से जीत ली. अहमदाबाद में खेली गई वनडे सीरीज़ में भी टीम इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल की थी. रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद उनकी ये लगातार तीसरा क्लीन स्वीप है.

भारतीय टीम इस सीरीज़ में जीत के साथ आईसीसी की रैंकिंग में नंबर-वन बन गई है. सीरीज़ की शुरुआत से पहले भारतीय टीम 268 रेटिंग के साथ नंबर-दो पर थी, जबकि इंग्लैंड 269 रेटिंग के साथ नंबर-एक टीम थी. अब जब तीन मैच की सीरीज़ खत्म हुई है, तब भारत नंबर एक बन गया है.

टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ 167 रन ही बना पाई और भारत ने 17 रनों से ये मैच अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आज भारतीय टीम नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी. ऋतुराज गायकवाड और इशान किशन ने पारी की शुरुआत की लेकिन गायकवाड मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने अच्छी बल्लेबाजी की. श्रेयस अय्यर 16 गेंदों में 25 रन बनाकर तथा ईशान 34 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आया सूर्यकुमार यादव का तूफान. स्काई ने 7 छक्कों की मदद से 65 रन बनाएं तथा वेंकटेश अय्यर ने भी 19 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए. होल्डर, शेफर्ड, चेज, वाल्स और ड्रेक्स ने 1-1 विकेट लिया.

जवाबी बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही मेयर्स 6 रन बनाकर तो शाई होप 8 रन बनाकर दीपक चाहर के शिकार बने. रोवमैन पावेल 14 गेंदों में 25 रन बनाकर पटेल के शिकार बने तो कप्तान पोलार्ड और जेसन होल्डर वेंकटेश अय्यर के शिकार बने. हर्षल पटेल ने चेज को 12 रन पर चलता किया. अंतिम क्षणों में निकोलस पूरन ने शेफर्ड के साथ मिलकर जिताने के काफी प्रयास किया लेकिन पूरन 61 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर तथा शेफर्ड 29 रन पर पटेल के शिकार बने. हर्षल पटेल ने 3 तथा दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और अय्यर ने दो-दो विकेट लिए. सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

रिपोर्ट : प्रोजेश दास

India vs Ireland, मैदान फतह करने उतरेंगे आज भारतीय रणबाकुंरें

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =