बचेंद्री पाल की शागिर्द रही हैं अस्मिता दोरजी
Jamshedpur-टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेसन की सदस्य अस्मिता दोरजी एक नए इतिहास को लिखने की ओर अग्रसर है, दरअसल अस्मिता इस बार एवरेस्ट फतह करने निकलेंगी और वह भी बिना सप्लीमेंट ऑक्सीजन के, अगर वो इसमें सफल होती है वो पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बनेंगी जो इस मुकाम को हासिल करेंगी. गौरतलब हो कि अस्मिता दोरजी पिछले कई वर्षों से फाउंडेसन से जुड़ी रही है और पहली एवरेस्ट विजेता बचेंद्री पाल की शागिर्द रही है, अब तक कई पर्वत शिखर को फतह कर चुकी है, इस बार उन्होंने कुछ अलग हटकर करने का निर्णय लिया है.
जिसके तहत बिना सप्लीमेंट ऑक्सीजन के वे एवरेस्ट फतह करने की कोशिश करेंगी जो अपने आप मे एक बड़ी कोशिश है, टाटा स्टील कॉरपोरेट के वीपी चाणक्य चौधरी ने उन्हें इसकी अग्रीम शुभकामनायें दी है, साथ ही यह विश्वास जाहिर किया है कि अस्मिता इसमें जरुर सफल होगीं.
रिपोर्ट- लाला जबीं
आप इसे भी पढ़ सकते हैं