मुजफ्फरपुर : जिले में बाइक चोरों का गिरोह किस प्रकार से सक्रिय है. इसका ताजा उदाहरण नगर थाना क्षेत्र के कंपनी बाग रोड स्थित आयुक्त कार्यालय के पास का है. जिसमें देर शाम को बाइक की चोरी करते हुए एक आरोपी चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और पिटाई कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पकड़े गए बाइक चोर के पास एक मास्टर की है जिसके द्वारा वह चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था, लेकिन बाइक में चाबी लगाते वक्त उसको पकड़ लिया गया. जानकारी के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पीड़ित दुकानदार रवि कुमार ने बताया कि वह अपने दुकान पर था और पास में ही आयुक्त कार्यालय के गेट पर बाइक लगाये थे. आरोपी चोर उसकी बाइक पर बैठकर चाबी लगा रहा था, तभी नजर पड़ी और उसको स्थानीय लोगों के द्वारा हल्ला करने पर पकड़ लिया गया. इस दौरान दोनों ही वीआईपी गेट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और अफरा-तफरी जैसी स्थिति बनी रही. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नगर थाने की पुलिस ने आरोपी चोर को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई है. वही बाइक चोरी करते हुए आरोपी चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा किया पिटाईकर दी. जिले में बाइक चोरों का गिरोह और बाइक चोरी की वारदात कम नहीं हो रही है आम आदमी की तत्परता और सूझ बूझ से एक बाइक चोरी होने से बच गया है.
रिपोर्ट : विशाल