मुंबई : आरसीबी ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 18 रनों से पराजित कर अपना विजय अभियान जारी रखा.
पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान डुप्लेसिस ने 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से शानदार 96 रनों की पारी खेली,
जिसके बदौलत बेंगलुरु की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए.
मैक्सवेल ने 23 और शाहबाज ने 26 रनों का योगदान दिया. जेसन होल्डर को दो विकेट मिला.
जवाबी पारी खेलने उतरी लखनऊ की टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
कप्तान राहुल ने 30, क्रूनाल पांड्या ने 42, मार्कस स्टोएनिस ने 24 और होल्डर ने 16 रन बनाए.
जोश हेजलवुड ने 4 विकेट चटकाए. हर्षल पटेल को दो विकेट मिला.
डुप्लेसिस को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
डुप्लेसिस ने खेली 96 रनों की शानदार पारी
टॉस हारकर बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 181 रन बनाए. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी. डुप्लेसिस ने 64 गेंद में दो छक्कों और 11 चौकों की मदद से 96 रन बनाकर आईपीएल में अपने सर्वाधिक स्कोर की बराबरी. उन्होंने शाहबाज अहमद (26) के साथ उस समय पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की जब टीम आठवें ओवर में 62 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. उनकी पारी से बेंगलुरु की टीम अंतिम सात ओवर में 74 रन जोड़ने में सफल रही. लखनऊ की ओर से जेसन होल्डर और दुष्मंता चमीरा ने दो-दो विकेट चटकाए.
पावरप्ले में तीन विकेट
बेंगलुरु की टीम ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 47 रन बनाए. सुयश प्रभुदेसाई (10) ने विश्नोई की फ्री हिट पर छक्का जड़ा लेकिन होल्डर की उछाल लेती गेंद पर क्रुणाल को कैच दे बैठे, जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 62 रन हो गया. डुप्लेसिस को शाहबाज के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला. दोनों ने 12वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. डुप्लेसिस ने 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
रिपोर्ट: प्रोजेश दास