झारखंड पुलिस की टीम ने बिहार से अवधेश उर्फ चूहा जायसवाल को दबोचा
रांची : पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के इशारे पर लेवी वसूलने वाला दो लाख का इनामी अवधेश उर्फ चूहा जायसवाल गिरफ्तार. जानकारी के मुताबिक, झारखंड पुलिस की टीम ने बिहार से चूहा जायसवाल को गिरफ्तार किया. पुलिस की टीम चूहा जायसवाल को झारखंड लेकर आ रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
चूहा की गिरफ्तारी झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने की है. चूहा मूल रूप से बिहार के नालंदा के चिकसौरा का रहने वाला है. बिहार के नालंदा व जहानाबाद से ही वह रांची सहित झारखंड के अन्य जिलों के कारोबारियों से रंगदारी वसूलने का काम कर रहा था. व्यवसायियों में खौफ पैदा करने के लिए वह उन्हें वीडियो कॉल किया करता था.
झारखंड पुलिस को छानबीन में पता चला कि चूहा का लोकेशन बिहार के नालंदा व जहानाबाद आसपास में आ रहा है. इसके बाद रांची पुलिस की एक टीम के साथ एटीएस ने उसे नालंदा क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है.
उग्रवादी-अपराधी गठजोड़ से हो रही थी रंगदारी की वसूली
उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के खिलाफ चल रही जांच में पुलिस को कई दफा यह जानकारी मिल चुकी है कि अपराधियों के साथ मिलकर उग्रवादी राज्य के व्यवसायियों-कारोबारियों से रंगदारी वसूलते हैैं. उग्रवादी चूहा ने लेवी वसूलने के लिए जेल में बंद अपराधी सुजीत सिन्हा से गठजोड़ कर लिया था.
रिपोर्ट : प्रतीक सिंह
धनबाद एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अवैध कोयला लदे 8 ट्रक जब्त, 6 गिरफ्तार