Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

सीएम ने 230 प्रशिक्षित छात्रों को सौंपा नियुक्ति पत्र

रांचीः प्रोजेक्ट भवन के नये सभागार में प्रेझा फाउंडेशन द्वारा कल्याण गुरुकुल के 230 छात्रों को नियुक्ति पत्र सीएम ने सौंपा, नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छात्रों को बांटा. इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम के माध्यम से अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक और पिछड़ा जाति को रोजगार से जोड़ने की पहल की गई है.

सभी छात्रों को जमशेदपुर  में 2 माह का ट्रेनिंग दी गई है. विलास जावेदकर कंपनी पुणे में इलेक्ट्रीशियन से प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को रोजगार दिया गया है. और कुछ लोगों को सापोर जी पालन जी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में सेंटरिंग और कारपेंटर से जो प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को रोजगार दिया गया है.

सभी छात्रों को 15000 रुपये महीने के वेतन पर नियुक्त किया गया है. कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने बेरोजगारों को रोजगार के लिए टिप्स दिया. उन्होंने कहा कि मेहनत और ईमानदारी से काम करें सफलता आपके कदम चुमेगी. सरकार आपको रोजगार दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.

सीएम ने आपने भाषण के दौरान कहा कि नौकरी या रोजगार से अपने परिवार का आप अच्छे तरीके से भरण-पोषण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत रोजगार दिया जा रहा है. और शिक्षकों की बहाली जल्द की जायेगी.

रिपोर्ट-मदन

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...