समस्तीपुर : दो साल बाद बाबा केवल स्थान राजकीय मेला का एक बार फिर से शुरुआत हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर में मल्लाह समाज के राष्ट्रीय तीर्थस्थल मोरवा प्रखंड इंद्रवरा गांव स्थित राजकीय केवल स्थान मेला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित यात्री निवास फीता काटकर उद्घाटन किया.
इस मौके पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यनानंद राय सहित कई गण्यमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि कोरोना के कारण पिछले दो साल मेला आयोजन नहीं किया गया था. लेकिन संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट के बाद इस बार मेला का आयोजन किया गया. वहीं सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.
रिपोर्ट: सुनील कुमार
सीएम नीतीश ने मंत्री मुकेश सहनी को बर्खास्त करने की राज्यपाल से की सिफारिश
लंबे अर्से बाद कैबिनेट के सहयोगियों के साथ आमने-सामने बैठेंगे सीएम नीतीश