Begusarai-नगर थाना के गाछी टोला चौक पर गुटखा खिलाने के बाद पैसे की मांग करना दुकानदार को भारी पड़ गया. पैसे की मांग करते ही आरोपी ने फायरिंग शुरु कर दी.
बताया जा रहा है कि गाछी टोला निवासी अपराधी सौरव कुमार ने पान दुकानदार से गुटखा की मांग की, गुटखा देने के बाद जब दुकानदार ने पैसे की मांग की तो आरोपी का गुस्सा आ गया. दुकानदार जब तक कुछ सोच पाता तब तक उसने फायरिंग शुरु कर दी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक कारतूस, पांच खोखा बरामद किया गया है. आरोपी के घर से पुलिस को एक पिस्तौल मिला है.
आरोपी के विरुद्ध रंगदारी की मांग करने और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा है कि आरोपी की गिफ्तारी बेहद अहम है, गिरफ्तार नहीं होने की स्थिति में यह कहीं भी अपराध की घटना को अंजाम दे सकता था.
रिपोर्ट- सुमीत