आधारभूत संरचना के अभाव मे अदालतें कैसी करेंगी अपना काम
Ranchi-आधारभूत संरचना के अभाव मे अदालतें कैसी करेंगी अपना काम- राज्य की अदालतों में आधारभूत संरचना
की कमी को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि अगर अदालतों में सुविधा और संरचना
का अभाव होगा तो यह काम काज कैसे कर पाएगा.
राज्य की कई अदालतों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.
इसके कारण न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है.
आधारभूत संरचना के अभाव में अदालतें : सराइकेला-खरसावां में बरसात में चार फीट जमता है पानी
अदालत ने सराइकेला-खरसावां अदालत का जिक्र करते हुए कहा कि वहां जल्द से जल्द काम शुरु किया जाय,
हालात यह है कि वहां बरसात में अदालत परिसर में 3 से 4 फीट तक पानी जमा रहता है.
इन परिस्थितियों में अदालत कार्य कैसे हो पायेगा. अदालत ने यह भी कहा कि चांडिल में हाजत नहीं
होने के कारण रिमांड लेने वालों को सरायकेला भेजा जाता है, यह सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है.
इस दौरान अदालत ने सचिव, भवन निर्माण विभाग को हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल के साथ हाईकोर्ट
के कर्मियों के क्वार्टर का निरीक्षण करने का आदेश दिया ताकि उनकी नारकीय स्थिति का मूल्याकंन किया जा सके.
संविधान सभी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है
अदालत ने कहा कि संविधान सभी को सम्मान के साथ जीन का अधिकार देता है, फिर हाईकोर्ट के कर्मी
क्यों इस प्रकार का नारकीय जीवन जीने को विवश है.
आधारभूत संरचना के अभाव में अदालत ने यह भी कहा कि झारखंड हाई कोर्टमें नए जजों की नियुक्ति की गई है,
लेकिन उनको रहने के लिए न तो बंगला उपलब्ध कराया गया है और न ही अन्य सुविधाएं दी गयी.
इस मामले को लेकर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने सरकार को पत्र भी लिखा है,
लेकिन अब तक उसका कोई जवाब नहीं आया.
रिपोर्ट- प्रोजेश
इसे भी पढ़े-
बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से, राज्यपाल फागू चौहान संयुक्त सदन को करेंगे संबोधित
- आधारभूत संरचना के अभाव में अदालतें कैसी करेंगी अपना काम- हाईकोर्ट
Highlights