ताड़ी पर लगे प्रतिबंध का विरोध, सैकड़ों की संख्या में गांधी मैदान पहुंचे पासी समाज
पटना : ताड़ी पर लगे प्रतिबंध का बिहार में विरोध तेज हो गया है.
राजधानी पटना के सड़कों पर हजारों की संख्या में पासी समाज के लोग उतर गए हैं.
और ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं.
इसको लेकर पासी समाज ने विधानसभा मार्च करने गांधी मैदान पहुंचे.
हालांकि पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने बुझाने के बाद पासी समाज के लोगों ने गांधी मैदान में सभा की.
पासी समाज ने सभा के माध्यम से अपनी मांग को सरकार के समक्ष रखा.
पासी समाज के लोगों की मांग है कि, ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाया जाए
और ताड़ी का कारोबार करने वाले जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन्हें रिहा किया जाए.
इसी मांग को लेकर आज पासी समाज का विधानसभा मार्च था. हालांकि मार्च गांधी मैदान में सभा के रूप में तब्दील हो गया.
पासी समाज के लोगों ने निकाला मार्च
बिहार में ताड़ी पर लगे प्रतिबंध का विरोध लगातार जारी है. ताड़ी पर प्रतिबंध लगाये गये प्रतिबंध के विरोध में गया में पासी समाज के लोगों ने मार्च निकाला. इस सिलसिले में पटना के गांधी मैदान तक रैली निकाली गई. रैली में पासी समाज के हजारों महिला पुरूष प्रदर्शन करते हुए पहुंचे.
नीतीश सरकार पर लगाया पेट पर लात मारने का आरोप
पासी समाज ने नीतीश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. रैली में शामिल महिलाओं ने नीतीश कुमार पर पीठ के बजाय पेट पर लात मारने का आरोप लगाते हुए पहले की तरह ही ताड़ी की बिक्री कराने की अनुमति देने की मांग की. पासी समाज के लोगों के मुताबिक ताड़ी को शराब की श्रेणी में लाना समझ से परे है.
गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर ताड़ी पर लगाये गये प्रतिबंध के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी विरोध किया है. प्रदेश में भाजपा सहित अन्य विपक्षी दल भी ताड़ीबंदी के सरकार के फैसले पर सवाल खड़ा कर रहें हैं.
रिपोर्ट : प्रणव
विरोध के आगे झुकी सरकार, धनबाद,बोकारो में क्षेत्रीय भाषाओं की सूची से मगही,भोजपुरी हटा