किसके संरक्षण में फल-फूल रहा अवैध कोयले का कारोबार
चतरा : किसके संरक्षण में फल-फूल रहा अवैध कोयले का कारोबार- चतरा के
कोल नगरी टंडवा में इन दिनों अवैध कोयले के कारोबार काफी फल-फूल रहा है.
कोयला तस्करों के द्वारा अवैध कोयला चोरी तथा वन भूमि से उत्खनन कर
कोयले की तस्करी की जा रही है.
इसकी बानगी टंडवा वन क्षेत्र के सुइयाटांड़ तथा
सिदपा के जंगलों में वन विभाग के अधिकारियों को देखने को मिली है.
सुइयाटांड़ तथा सिदपा के जंगल में अवैध कोयला उत्खनन करने की पूर्ण तैयारी तस्करों के द्वारा कर ली गई थी. जानकारी मिलते ही टंडवा वन क्षेत्र पदाधिकारी मुक्ति प्रकाश पन्ना ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, और कोयला तस्करों के योजना पर पानी फेर दिया है. सुइयाटांड़ तथा सिदपा के जंगलों में कई जगहों पर अवैध खनन के उद्देश्य से खदान निर्मित किया गया था. टीम गठित कर उक्त स्थानों पर छापेमारी किया गया.
वन विभाग की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप
वन कर्मियों तथा वन क्षेत्र पदाधिकारी को देखकर अवैध उत्खनन में शामिल कोयला तस्कर व माफिया भाग निकले. जिसके बाद रेंजर प्रकाश पन्ना ने जेसीबी के सहयोग से अवैध खदान को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में वन भूमि तथा जंगलों से अवैध कोयला उत्खनन बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस कार्य में शामिल लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग के द्वारा लगातार अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की जा रही है. वन विभाग की कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट: सोनु भारती