Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Jharkhand Budget 2022-23 : वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया बजट, पिछले साल की तुलना में बढ़ी राशि

Jharkhand Budget 2022-23 : वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया बजट, पिछले साल की तुलना में बढ़ी राशि

रांची : Jharkhand Budget 2022-23 : वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया बजट- झारखंड

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए गुरुवार को बजट पेश किया.

वित्त मंत्री रामेशवर उरांव ने बजट पेश किया.

इस बार पिछले साल की तुलना में बजट की राशि बढ़ गयी है.

इस साल 1 लाख एक हजार 101 करोड़ रुपए का बजट पटल पर रखा गया.

पिछले साल हेमंत सरकार ने 91277 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था.

बजट पेश कर रहे वित्त मंत्री रामेशवर उरांव ने कहा कि,

हमारी सरकार राज्य के गरीब जनता के लिए काम कर रही है.

इसका सबसे बड़ा उदाहरण है यूनिवर्सल पेंशन स्कीम और

मुख्यमंत्री स्पोर्ट योजना के माध्यम से पेट्रोल पर सब्सिडी दिया जा रहा है.

लोगों से मांगा था सुझाव

रामेशवर उरांव ने कहा कि हमारी सरकार ने बजट गोष्ठी का आयोजन कर लोगों से सुझाव मांगी थी. जिसके तहत बजट तैयार किया गया है. खासकर युवा वर्ग के लोगों ने विशेष सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के दरवाजे तक पहुंचने की कोशिश की गई है. राज्य के विकास के लिए पूंजीगत व्यय जरूरी है.

ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित होगा पंचायत भवन

झारखंड के वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्व बजट की तुलना में 98.24 करोड़ अधिक है. पिछले वर्ष 91277 करोड़ था. सरकार पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत सरंचना पर जोर दे रही है. पंचायत भवनों को ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. बच्चों को गरम पोशाक वितरण करने के लिए योजना चलाया जाएगा.

100 गांव को किया जाएगा विकसित

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि रांची में कम्पीटीशन की तैयारी के लिए एक वृहद रीडिंग रूम तैयार करवाया जाएगा. गुरुजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से गरीब छात्र उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. विधायकों के अनुशंसा पर एक सौ गांवों का चयन कर गांव को विकसित किया जाएगा.

इन अस्पतालों का होगा सुदृढ़ीकरण

उन्होंने कहा कि रिम्स, एमजीएम और शहीद निर्मल महतों अस्पताल का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. नदियों के तट पर वृक्षारोपण का काम किया जा रहा है. कुपोषण को दूर करने के लिए जनवितरण प्रणाली के माध्यम से दाल भी दिया जाएगा.

रांची में एलिवेटेड रोड का होगा निर्माण

वित्त मंत्री ने कहा कि राजधानी रांची को जाममुक्त कराने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जाएगा. स्वास्थ्य में 50 प्रतिशत, पेजयल में 20 प्रतिशत, खाद्य वितरण में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जायेगी.

2 लाख 11 हजार 530 किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर

वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि ऋण माफी योजना में 2 लाख 11 हजार 530 किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में राजस्व व्यय 76,273 करोड़ 30 लाख रुपए, पूंजीगत व्यय 24 हजार 827 करोड़ 70 लाख, सकल राशि में सामान्य वर्ग के लिए 31,896 करोड 64 लाख रुपए, सामाजिक क्षेत्र के लिए 37313 करोड़ 22 लाख, कर राजस्व से 24,850 करोड रुपए, गैर कर राजस्व से 13,783.84 करोड़ रुपये आने का आकलन है.

 

रिपोर्ट: मदन सिंह

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...