मुंबई : माही की तूफानी पारी से जीती चेन्नई, मुंबई इंडियंस की लगातार 7वीं हार- महेंद्र सिंह धोनी की तूफानी पारी से चेन्नई सुपर किंग्स ने
मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से पराजित कर दिया.
इससे मुंबई इंडियंस को लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत काफी खराब रही.
रोहित शर्मा का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा.
शून्य के स्कोर पर मुंबई का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा.
वहीं ईशान किशन भी अपना खाता नहीं खोल सके
और 2 रन पर मुंबई का स्कोर 2 विकेट हो गिर गया.
अच्छे फार्म में चल रहे हैं डेवाल्ड ब्रेविस 4 रन बनाकर आउट हुए.
शुरुआती तीनों विकेट मुकेश चौधरी ने लिए. सूर्यकुमार यादव ने 32, ऋतिक शौकीन के 25 और तिलक वर्मा के नाबाद 51 रनों की बदौलत मुंबई ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. मुकेश चौधरी को 3 और ब्रावो को 2 विकेट मिला.
जवाबी पारी खेलने उतरी चेन्नई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. ऋतुराज गायकवाड पारी की पहली गेंद पर आउट हो गए. लेकिन उथप्पा के 30, रायडू के 40 और महेंद्र सिंह धोनी के 13 गेंदों में नाबाद 28 तथा प्रिटोरियस के 14 गेंदों में 22 रनों की बदौलत आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया. मुकेश चौधरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
रिपोर्ट : प्रोजेश दास