जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से की मुलाकात
पटना : बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय जीते एमएलसी सच्चिदानंद थामेंगे जदयू का दामन !- बिहार के
Highlights
सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही है.
बीजेपी से टिकट कटने पर विधान परिषद के चुनाव में निर्दलीय जीते
विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की है.
ललन सिंह से सच्चिदानंद राय की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
बता दें कि सच्चिदानंद राय का टिकट बीजेपी ने काट दिया था,
लेकिन इसके बावजूद वह सारण सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े औऱ जीत हासिल की. जेडीयू अध्यक्ष से मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे है कि क्या बीजेपी से अपनी नाराजगी को साधने के लिए सच्चिदानंद राय जेडीयू के दामन तो नहीं थमा लेंगे. इन दोनों की मुलाकात के दौरान जेडीयू नेता हर्षवर्धन भी मौजूद रहे.
इस मुलाकात को इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा सकता है. क्योंकि लगातार जेडीयू की नजर विधान परिषद का चुनाव जीतने वाले निर्दलीय एमएलसी पर है. नवादा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले राजद के बागी उम्मीदवार अशोक यादव भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं. गुरुवार को निर्दलीय एमएलसी महेश्वर सिंह ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की थी.
गौरतलब है कि बिहार में 24 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी के 7, राजद के 6, जदयू के 5, कांग्र्रेस के 1, आरएलजेपी के 1 और निर्दलीय के 4 एमएलसी जीते थे. बिहार विधान परिषद के लिए निर्वाचित 24 सदस्यों में भाजपा को सात सीटें, जदयू को पांच सीटें और पशुपति पारस की लोजपा को एक सीटी मिली है. मालूम हो कि बिहार विधान परिषद में सदस्यों की कुल सीटें 75 हैं. नवनिर्वाचित सदस्यों के आंकड़ों को शामिल किये जाने के बाद सदन में एनडीए के अब 52 सदस्य हो गए हैं.
रिपोर्ट : शक्ति