बोकारो : सिटी थाना क्षेत्र के कॉपरेटिव कॉलोनी स्थित रानी अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं डॉक्टर ने बताया कि बच्चा प्री मैच्योर नहीं था, इसलिए उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बता दें की ममरकुदर निवासी कन्हाई कुमार ने अपनी पत्नी को प्रसूति के लिए अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती लेने के बाद सिजेरियन की सलाह दी. इसके बाद ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद बच्चे को आईसीयू में भर्ती कराया. जहां बच्चा अस्वस्थ था. लेकिन समुचित देखभाल के अभाव में बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले को स्थानीय लोगों ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.
रिपोर्ट : चुमन