Patna- जदयू कार्यालय, अणे मार्ग में नीतीश कुमार ने हाल में जदयू में शामिल हुए नेताओं को जदयू का पट्टा पहनाकर स्वागत किया.
बता दें कि झारखंड जदयू, प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद खीरु महतो जदयू प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पटना पहुंचे थें. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू में शामिल होने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश, कॉग्रेस नेता शंभु सिंह पटेल और प्रयाग सिंह कुशवाहा के साथ ही खीरु महतो को भी जदयू का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जल संसाधन मंत्री संजय झा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहें.
बता दें कि हाल के दिनों में कांग्रेस सहित कई दलों के कार्यकर्ताओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की है. मुख्यमंत्री ने इन सभी प्रमुख नेताओं को अपने हाथों पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया.
रिपोर्ट-शक्ति