अब कोरोना से बच्चे नहीं होंगे प्रभावित, गिरिराज सिंह ने 50 बेड का बन रहे वार्ड का किया शिलान्यास

बेगूसराय : बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे के क्रम में बेगूसराय में हैं. उन्होंने गुरुवार को सदर अस्पताल बेगूसराय में बच्चों के लिए 50 बेड के बन रहे वार्ड का शिलान्यास किया है. बरौनी रिफाइनरी के सौजन्य से बन रहे इस वार्ड में बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था रहेगी. रिफाइनरी प्रबंधन के द्वारा मई 2022 तक इस वार्ड के निर्माण कार्य पूरा कर लेने का आश्वासन दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि इसमें बच्चे भी प्रभावित होंगे. इसके लिए पूर्व में ही इस वार्ड के निर्माण का संकल्प लिया गया था, लेकिन कोरोना की वजह से वार्ड निर्माण कार्य में थोड़ा विलंब हुआ. लेकिन अब इसके पूरा होते ही बेगूसराय एवं अन्य जगहों के मरीजों को भी इसकी सुविधा प्राप्त होगी.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई उपाय किए गए हैं. इसी कड़ी में बेगूसराय सदर अस्पताल में दो ऑक्सीजन जेनरेटर की व्यवस्था की गई है. वहीं आईसीयू के साथ-सथ मरीजों की जांच पड़ताल के लिए आधुनिक यंत्र भी लगाए गए हैं. बता दें कि बिहार सहित पूरे देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. बिहार में जगह-जगह पर कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. वहीं लोगों को कोरोना से बचने के लिए टीका भी दिया जा रहा है.

रिपोर्ट: सुमित

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =