अब हर शुक्रवार को सजेगा अधिकारियों का जनता दरबार, जन समस्याओं का होगा ऑन स्पॉट समाधान

अब सजेगा अधिकारियों का जनता दरबार

Patna-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) के जनता दरबार के बाद अब अधिकारी भी हर शुक्रवार

सजाएंगे जनता दरबार (Janta Darbaar). इस संबंध में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी विभागीय अधिकारियों,

आयुक्त और डीएम को निर्देश जारी कर दिया है. सभी पदाधिकारी शुक्रवार को अपने अपने कार्यालय

में आम लोगों की समस्यायों से रुबरु होगें.

वरीय पदाधिकारी सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को पदाधिकारी राज्य मुख्यालय में रहेंगे.

जबकि दो दिन क्षेत्र में जाकर विभागीय कार्यों का  खुद निरीक्षण करेंगे.

बता दें कि कोरोना काल के पहले भी अधिकारियों द्वारा हर सप्ताह दरबार लगा कर जनसमस्याओं को सुना जाता था.

मौके पर ही समस्या समाधान की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाता था. इसके चलते यह कार्यक्रम काफी

पोपुलर हुआ था. लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर जनता दरबार में आते थें. लेकिन, कोरोना के कारण यह

सभी व्यवस्थाएं बंद हो गयी. अब जबकि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आयी है. कई जिलों में यह

आंकड़ा शुन्य तक पहुंच गया है तो एक बार फिर से प्रशासनिक मशीनरी को तेज कर जनसमस्याओं का समाधान

ऑन द स्पॉट करने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिश प्रशासनिक महकमें में

सुधार कर उसे जन सरोकार से जोड़ने की है.

रिपोर्ट- प्रणय राज 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =