अब आ गया है वक्त पर्दे को बेपर्दा करने का- तेजप्रताप
Patna– अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी है. यह बम फूटा है तेजप्रताप के एक ट्वीट से. तेज प्रताप ने लिखा है कि अब वक्त आ गया है एक खुलासे का. उन सभी के चेहरे से नकाब उतारने का. जिन्होने मुझे नासमझ समझने की भूल की है.
आप को बता दें कि तेजप्रताप पहले भी अपने बयानों से पार्टी को असहज स्थिति में डालते रहे हैं, उनके निशाने पर पार्टी के बड़े और कदावर नेता ही रहें हैं. अपने को कृष्ण और तेजस्वी कोअर्जुन बताने वाले तेजप्रताप अपनी ही पार्टी में हाशिये पर है. पार्टी के निर्णयों से उन्हे दूर ही रखा जाता रहा है. परिवार के बीच एक विवाद की स्थिति नजर आती है.
तेजप्रताप के ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया, इस ट्वीट को लोग बार-बार रीट्वीट कर रहें है.
यदि विपक्षी दल की बात छोड़ भी दें तो राजद में इसको लेकर एक अनकही बेचैनी है. कोई भी पदाधिकारी अभी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. सभी को इस बात की आशंका है कि इस बार पार्टी के कई नेताओं को निशाना बनाया जाएगा, कई मोर्चों पर पार्टी के नाकामी के लिए इन नेताओं को निशाना बनाया जाएगा.