सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड में प्लास्टिक शीट के लिए सैकड़ों ग्रामीणों ने एनएच-77 को जाम रखा। ग्रामीणों के कहना है कि प्रखंड कार्यालय परिसर में प्लास्टिक शीट का वितरण किया जाना था लेकिन अंचला अधिकारी की लापरवाही के चलते वितरण नहीं हुआ। जिससे नाराज लोगों ने घंटों एनएच-77 को एसपी आवास के समीप जाम रखा। सूचना मिलते ही डुमरा पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा-बुझाकर विवाद को खत्म करवाया। आक्रोशित लोगों की मांग है कि बाढ़ और बरसात में उनका घर छतिग्रस्त हो गया है प्रखंड प्रशासन की ओर से प्लास्टिक शीट मुहैया कराना था जो नहीं हुआ जिससे नाराज लोगों ने सीओ को घेर कर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया।
रिपोर्ट : अमरनाथ सहगल