पीएम मोदी से सीएम नीतीश करेंगे मुलाकात
पटना : जातीय जनगणना के मुद्दे पर बिहार में सियासी घमासान लगातार जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता अजीत शर्मा, पूर्व सीएम और HAM मुखिया जीतन राम मांझी समेत कई दिग्गज शामिल हैं। वहीं इस मुलाकात से एक दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने दोहराया कि देशभर में कम से कम एक बार जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए।
सीएम नीतीश ने पूरे मामले पर कहा
दिल्ली पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि अगर हमारी मांग मान ली जाती है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। ऐसा नहीं है कि केवल बिहार के लोग जाति आधारित जनगणना की मांग कर रहे हैं। पूरे देश की जनता इसके पक्ष में है। यही वजह है कि बिहार के सभी सियासी दलों के नेता मिलकर पीएम से मिलेंगे और मांग रखेंगे। जाति जनगणना कराने की लंबे समय से लंबित मांग को इस साल जुलाई में फिर से शुरू किया गया था जब केंद्र सरकार ने लोकसभा को जानकारी दी थी कि वह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को छोड़कर, जाति के आधार पर जनसंख्या की गणना नहीं करेगी।