Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद के विरोध में उतरे सीनियर डॉक्टर  

रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद के विरोध में उतरे सीनियर डॉक्टर  

रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद के विरोध में उतरे सीनियर डॉक्टर  
Rajendra Institute of Medical Sciences (RIMS)

Ranchi रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद के विरोध में उतरे सीनियर डॉक्टर.

सीनियर डॉक्टरों का कहना है कि कामेश्वर प्रसाद पर बाहर से चिकित्सक लाकर रिम्स में पहले

से कार्यरत चिकित्सकों पर थोपने का कार्य कर रहे हैं.

चिकित्सकों का कहना है कि 15 से 17 वर्षों से कार्यरत चिकित्सकों का प्रोमोशन नहीं कर नयी नियुक्ति के

लिए विज्ञापन निकाला गया है.  जिन विभागों में पहले ही पर्याप्त संख्या में एसोसिएट प्रोफेसर

और प्रोफेसर कार्यरत है उन विभागों  के लिए भी नियुक्ति का विज्ञापन निकाला गया है.

कार्यरत चिकित्सकों का प्रोमोशन नहीं

चिकित्सकों का कहना है कि जो चिकित्सक पहले से कार्यरत है पहले उन्हे प्रोमोट किया जाय,

उसके बाद ही नई नियुक्ति के लिए विज्ञापन  निकाला जाय.

चिकित्सकों ने तत्काल नयी नियुक्ति के लिए निकाले गये विज्ञापन को रद्द करने  की मांग की है.

चिकित्सकों की पीड़ा उन्हे सातवें वेतनमान का एरियर नहीं दिए जाने की भी है.

पिछले सात वर्षों से उन्हे सातवां वेतनमान का बकाया एरियर का भुगतान नहीं किया गया है.

जबकि रिम्स निदेशक कामेश्वर प्रसाद का इस मामले में  कहना है कि हाई कोर्ट से जो भी

आदेश आता है उसके अनुरुप ही काम किया जाएगा

इन्हे भी देंखे-

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe