मकर संक्रांति पर बना एक क्विंटल का लाई का स्पेशल लड्डू

मधेपुरा : मधेपुरा के तुनियही गांव में अनोखे तरीके से मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया. तुनियही गांव निवासी साकार यादव ने एक क्विंटल का लड्डू मकर संक्रांति के अवसर पर बनवाया है. दरसअल इतने बड़े मूढ़ी और गुड़ मिश्रित लडडू को लकड़ी काटने वाले आरी से काटकर लोगों के बीच वितरण किया गया.

इस मौके पर व्यवसायी साकार यादव ने बताया कि फिलहाल हर जगह ओमिक्रॉन का माहौल है. जिस कारण वृहद पैमाने पर कार्यक्रम नहीं किया गया, बेहद सादे तरीके से मनाया गया है. उन्होंने कहा कि वे मुम्बई में रहते हैं. हमेशा पतंगबाजी समारोह का कार्यक्रम होता था. अब गांव में हैं तो एक अनोखे तरीके से मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया है.

रिपोर्ट : राजीवरंजन

मकर संक्रांति पर राजद के पार्टी कार्यालय में हलचल, नई कमेटी का इंतजार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 11 =