फर्जी तरीके से चल रहे निजी अस्पताल को अधिकारियों ने किया सील, संचालक फरार

मधेपुरा : मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्थित चौसा में फर्जी तरीके से चल रहे निजी अस्पताल संजीवनी को अधिकारियों ने सील कर दिया है. वहीं मौका देख संजीवनी अस्पताल के संचालक फरार हो गया है.

बताते चलें कि मधेपुरा में अवैध रूप से चल रहे फर्जी निजी नर्सिंग होम और अस्पताल पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई शुरू हो गई है. जिला प्रशासन के आदेश पर उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय से निजी अस्पताल की जांच हेतु पत्र जारी किया गया. पत्र जारी होने के बाद अनुमंडल स्तर पर स्पेशल टीम गठित की गयी है.

22Scope News

टीम में शामिल अधिकारियों ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में छापेमारी की. अधिकारियों ने फर्जी तरीके से चल रहे निजी अस्पताल संजीवनी पर छापेमारी की. छापेमारी टीम में शामिल स्थानीय चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी ने कहा कि जांच के क्रम में पाया गया कि यहां फर्जी तरीके से संजीवनी अस्पताल संचालित हो रही है, और यहां चल रहे दवाई दुकान के पास लाइसेंस भी नहीं है. बिना लाइसेंस के ही दवाई दुकान चल रही है. इन निजी अस्पताल को अधिकारियों ने सील कर दिया है. वहीं यहां के संचालक डॉ. पी. आलम की डिग्री को भी जांच अधिकारियों ने संदेहास्पद बताया है.

टीम में शामिल अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक की डिग्री की जांच के बाद ही कोई खुलासा हो पाएगा. फर्जी संजीवनी अस्पताल को अधिकारियों के द्वारा सील करने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. क्षेत्र में कई ऐसे निजी अस्पताल हैं जिसके संचालकों की नींद उड़ गई है.

जांच टीम में शामिल स्थानीय प्रभारी चिकित्सक डॉ. इंद्र भूषण कुमार ने बताया कि अनुमंडल स्तर से जांच के लिए टीम बनायी गयी है. टीम में स्थानीय बीडीओ और थानेदार शामिल हैं. वहीं फोर्ड अस्पताल के संचालक को कागजात जमा करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि कुछ दिन पहले इस निजी अस्पताल में गलत तरीके का एक विडियो भी वायरल हुआ था जिसमें संचालक डॉ. पी. आलम की खबर मीडिया में चली थी. मीडिया में खबर आने के बाद ही इस तरह की कार्रवाई की गई. फ़िलहाल एक अस्पताल पर गाज गिरी है. ऐसे कई अन्य अस्पतालों पर भी गाज गिर सकती है. उन्होंने बताया कि संजीवनी अस्पताल के संचालक फिलहाल फरार हैं. उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट : राजीव रंजन

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *