नवादा : नवादा में चोरों ने आइमन जेनरल स्टोर का शटर काटकर नगदी समेत हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. चारों ने 35 हजार 500 रुपये नगदी भी चुरा लिया. साथ ही दो कार्टन हार्लिक्स, दो कार्टन कुरकुरे और दो कार्टन चाकलेट भी ले भागे.
दुकान संचालक कमालपुर निवासी मो. फैजान आलम उर्फ फैजु ने बताया कि रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर को उखाड़ दिया गया. अंदर जाने पर दुकान का पूरा सामान तितर-बितर मिला. तलाशी लेने पर गल्ले में रखे बिक्री के रुपये गायब थे. इसके अलावा अन्य सामान को भी गायब कर दिया गया.
सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद
घटना की जानकारी पाकर बुंदेलखंड ओपी प्रभारी शहरयार अख्तर, एएसआई शालिग्राम झा पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन की. चोरी की यह वारदात बगल के मनपसंद माल की सीसीटीवी फुटेज में कैद है. जिसमें दिख रहा है कि 17-18 वर्ष के तीन बदमाश खंती, भाला आदि लेकर पहुंचे हैं. आसपास में उन अपराधियों की गतिविधियां भी सीसीटीवी फुटेज में कैद है. फुटेज देखने से प्रतीत हो रहा है कि पहले तीनों अपराधी मनपसंद माल में ही चोरी करने की फिराक में थे. लेकिन कैमरे पर नजर पड़ने पर वहां से निकल गए और बगल में आइमन जेनरल स्टोर में चोरी की.
चोरों को नहीं पुलिस का खौफ
चोरों को पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है. फुटेज में दिख रहा है कि रात 2ः10 बजे बुंदेलखंड ओपी की गश्ती गाड़ी सड़क से गुजरी है. पुलिस के गुजरने के कुछ मिनटों बाद ही 2ः38 में चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया. यह भी बता दें कि घटनास्थल बुंदेलखंड सहायक थाना से कुछ ही दूरी पर है. वहीं लोग पुलिस की गश्ती में कोताही बरतने का आरोप लगाया है.
रिपोर्ट: अनिल शर्मा
Highlights