रांची:त्रिकुट पहाड़, देवघर में एक्सीडेंट से तीन लोगों की मौत मामले में कोर्ट के स्वत संज्ञान की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में हुई. मामले में राज सरकार की ओर से कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल किया गया.
कोर्ट को बताया गया त्रिकुट पर्वत पर रोपवे का संचालन करने वाली दामोदर रोपवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. उनसे पूछा गया है क्यों नहीं उनको काली सूची में डाल दिया जाए. लेकिन अब तक दामोदर रोपवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ओर से सरकार के नोटिस का कोई जवाब नहीं आया है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई निर्धारित की है.
पूर्व की सुनवाई में मामले में बीआईटी मेसरा व सिंफर की ओर से कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी गई थी. सिंफर की ओर से अधिवक्ता अभय प्रकाश ने पैरवी की. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र की की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई.
बता दें कि त्रिकुट पहाड़ पर रोप वे में अप्रैल 2022 में एक दुर्घटना घटी थी. जिसमें 3 लोगों की जान चली गई थी. इस पर कोर्ट में स्वत: संज्ञान लिया था. समाचार पत्रों में यह बात आई थी की एक्सीडेंट से पहले सिंफर और बीआईटी मेसरा की रिपोर्ट थी कि रोप वे में प्रॉब्लम नहीं था. रोप वे को ऑपरेटर ने चलाया था, जिससे दुर्घटना घटी थी.