धनबाद : गोविंदपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें व्यवसायी राजेश अग्रवाल से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस ने विशेष दल गठित कर मामले में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने गोविंदपुर थाना में मीडिया से बात करते हुए बताया कि 05 दिसंबर को गोविन्दपुर थाना अंतर्गत शक्ति सेल्स सीमेंट के मालिक राजेश अग्रवाल के मोबाइल पर फोन कर 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी.
इस संदर्भ में गोविन्दपुर थाना ने छापेमारी दल गठित किया था. मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को गुप्त सूचना मिली थी कि फोन कर रंगदारी मांगने वाले में कई लोग शामिल है, जो गोविन्दपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रह रहे है सूचना के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में लगातार छापामारी की जा रही थी. फलस्वरुप गठित छापामारी दल द्वारा रंगदारी मांगने वाले व्यक्तियों को सिम मोबाईल सहित पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने पर घटना में अन्य अपराधकर्मियों की संलिप्तता की बात सामने आयी है. जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. मामले में गिरफ्तार सुभान अंसारी के पास से सैमसंग कंपनी का मोबाईल काला रंग का, सीम, मोबाईल बरामद हुआ है.
बता दें कि 3 जनवरी को कारोबारी राजेश अग्रवाल को सुबह 10:30 बजे एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने अपने आपको अमन सिंह बताया. फोन करने वाले ने राजेश अग्रवाल से ₹500000 की रंगदारी मांग की गई थी. जिसके बाद कारोबारी ने इस मामले की शिकायत गोविंदपुर थाना में दर्ज कराई थी.
रिपोर्ट : राजकुमार