Palamu- झारखंड कुम्हार समन्वय समिति, छतरपुर की ओर से मंत्री मिथिलेश ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया. ज्योंही मंत्री मिथिलेश ठाकुर के काफिला जपला मोड़ पहुंचा झारखंड कुम्हार समन्वय समिति के सदस्यों ने गगनभेदी नारों के साथ फूल मालों की बौछार कर दी.
अविनाशदेव के जेएमएम में आने से बढ़ी राजनीतिक सामाजिक-भागीदारी की उम्मीद
इस मौके पर कुम्हार समन्वय समिति से सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि अविनाशदेव के नेतृत्व में पूरा समाज मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ है. आज तक कुम्हार जाति को किसी भी राजनीतिक पार्टी की ओर से सम्मान नहीं दिया गया, राजनीतिक पार्टियों की नजर सिर्फ वोट पर ही रही. यही कारण है कि कुम्हार समाज से कोई राजनीतिक नेतृत्व उभर कर सामने नहीं आ सका. इस जाति को राजनीतिक-सामाजिक भागीदारी से दूर रखा गया. अब झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में अविनाशदेव के आने से राजनीतिक सामाजिक भागीदारी की उम्मीद बढ़ी है. अविनाशदेव के नेतृत्व में सारा समाज जेएमएम और मिथिलेश ठाकुर के साथ खड़ी है.
जल्द पूरा होगी माटीकला बोर्ड गठन की मांग-अविनाशदेव
इस अवसर पर कुम्हार समन्वय समिति के सदस्यों ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर से कुम्हारों/माटी शिल्पकारों के आर्थिक हितों की रक्षा के लिए माटीकला बोर्ड का करने का आग्रह भी किया. अविनाशदेव ने कुम्हार समन्वय समिति के सदस्यों को यह भरोसा दिया मंत्री मिथिलेश ठाकुर इसके लिए वचनबद्ध है, जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा.
काफिले में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, सचिव सानू, केन्द्रीय समिति सदस्य संजीव तिवारी, मनोज गुप्ता भी शामिल थें.
रिपोर्ट-संजीव
https://22scope.com/new-delhi/bumper-recruitment-for-gramin-dak-sevak-see-how-and-when-to-apply/
https://22scope.com/bihar/supaul/horrific-robbery-supaul-robbery-worth-lakhs-taking-homeowner-hostage/
https://22scope.com/bihar/bihar-gaya-tathagata-buddhas-teachings-are-being-narrated-to-infamous-criminals-the-story-of-angulimal-dacoit-being-liked-by-the-prisoners/
https://22scope.com/bihar/bihar-patna-nalanda-big-breaking-brides-body-found-hanging-from-noose/
https://22scope.com/bihar/motihari-contractor-kunal-singh-was-shot-dead-in-broad-daylight-17-years-ago-the-head-father-and-brother-were-also-murdered/