मुजफ्फरपुर : बोचहां में बेबी की होगी जीत, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने किया दावा- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार विधानसभा के लिए बोचहां उपचुनाव में राजग प्रत्याशी बेबी कुमारी का जीतना तय है.
मिठनपुरा स्थित एक रेस्तरां में आयोजित प्रेस वार्ता में
उन्होंने कहा कि अब वह दिन गए जब मतदाता जात धर्म भेदभाव के आधार पर मतदान किया करते थे.
उन्होंने पिछले दिनों चार राज्यों में भाजपा को मिली जीत को आधार बताते हुए कहा कि
अब लोग उस दल को समर्थन देने की सोच रखते हैं, जो विकास और लोगों के उत्थान की बात करता है.
जो नीतिगत आधार पर लोगों को आगे बढ़ाने में सहायक है.
उन्होंने हवाला दिया कि कोरोना महामारी जैसे विषम हालात में भी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम अवाम के लिए वैक्सीन का निर्माण कराया.
राजद जात-पात की करती है राजनीति
उन्होंने कहा कि किसानों के सम्मान के लिए किसान निधि योजना चलाई. खासकर मुजफ्फरपुर क्षेत्र के लिए लीची को अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराया. विकास की वह संरचना तैयार की जिसमें जात पात भेदभाव ऊंच-नीच की खाई पटी और लोग विकास के आधार पर मतदान करने लगे हैं. उन्होंने ध्यान आकृष्ट कराया कि 15 साल की सरकार में राजद ने जात पात भेदभाव ऊंच-नीच अपराध और भ्रष्टाचार की राजनीति को हवा देने का कार्य किया. जिससे विकास थमा और लोग डरते झगड़ते रहे.
राजग सरकार ने की विकास की राजनीति
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने उन्हें बेहतर सड़क, सुव्यवस्थित स्वास्थ्य व्यवस्था और नई शिक्षा नीति दी है जिसमें अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी पढ़ने वालों के लिए भी समान व्यवस्था लागू की गई है. अब वे बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा भी हिंदी में हल कर सकते हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि और भी कई तथ्य जो भाजपा नीत सरकार में लोगों को विकास की राह पर अग्रसर कर रहा है. ऐसे में उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी की जीत को कोई रोक नहीं सकता. आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में कथित परिवर्तन में मुख्यमंत्री की ओर में सर्वप्रथम नाम होने के सवाल पर नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सानिध्य में उनके ऊपर बड़ी जिम्मेवारी है, जिसको लेकर वह संतुष्ट हैं.
रिपोर्ट : शक्ति