Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

यह रिश्ता क्या कहलाता है, निजी रिश्तों की गर्मजोशी है या सरकार पर संकट के संकेत

हेमंत सरकार की स्थिरता पर प्रश्न चिह्न

Ranchi- यह रिश्ता क्या कहलाता है – एक तरफ राजनीतिक गलियारों में हेमंत सरकार की स्थिरता

पर प्रश्न चिह्न उठाये जा रहे हैं, सरकार गिरने की आशंका जतायी जा रही है, ठीक उसी बीच राज्य

के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की एक तस्वीर ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है, इस तस्वीर के

सामने आते ही तरह -तरह के कयास लगाये जाने लगे है.

कयासों के बाजार इसलिए भी गर्म है क्योंकि आज ही हेमंत सोरेन की भाभी और झामुमो विधायक

सीता सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की है.

राज्यपाल से मुलाकात के बाद सीता सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार पर बड़ा तीखा हमला बोला है.

भष्टाचार के आरोप भी लगायें है.

सीता सोरेन यहीं नहीं रुकी उन्होने तो यहां तक कह दिया कि इस सरकार से तो बेहतर रघुवर की सरकार थी.

यहां बता दें कि सीता सोरेन काफी अर्से से हेमंत सरकार से नाखुश बतायी जा रही है, बीच बीच में

वह अपने ही सरकार पर हमले करने से पीछे नहीं रहती, उसी कड़ी में आज सीता सोरेन ने एक

बार फिर से हेमंत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है और भर्ष्टाचार में संलिप्त रहने का बड़ा आरोप लगाया है.    

लेकिन इसके साथ ही सीता सोरेन ने सरकार गिराने में अपनी किसी भी संलिप्ता से इनकार

करते हुए कहा है कि चार्टेड प्लेन में विधायकों को बैठा कर भाजपा दिल्ली ले जा रही है

और सवाल हमसे उठाया जा रहा है.

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe