Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

होली में खुशियां बिखेरने महिलाएं तैयार कर रहीं ऑर्गेनिक हर्बल गुलाल

होली में खुशियां बिखेरने महिलाएं तैयार कर रहीं ऑर्गेनिक हर्बल गुलाल

हजारीबाग : होली में खुशियां बिखेरने महिलाएं तैयार कर रहीं ऑर्गेनिक हर्बल गुलाल- रंगों का त्योहार

होली को लेकर हजारीबाग के दारू प्रखंड की महिलाओं द्वारा निर्मित

हर्बल गुलाल का लॉन्च उपायुक्त नैंसी सहाय ने समाहरणालय सभागार में किया.

उपायुक्त ने उपस्थित सभी महिला समूह को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं.

कार्यक्रम में उपस्थित महिला समूह को उपायुक्त ने संबोधित किया.

उपायुक्त ने कहा कि पलाश के माध्यम से 65 प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं. हर्बल गुलाल अपने आप में एक यूनिक प्रोडक्ट है. यह हजारीबाग के लिए गर्व की बात है. राज्य स्तर पर हर्बल गुलाल का आर्डर मिलना सुखद हैं.

अबीर-गुलाल की सजी दुकानें

बता दें कि इस साल 18 मार्च को होली है. इस त्यौहार में लोग रंगों से सराबोर होते हैं. वहीं एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर सामाजिक समरसता और परस्पर भाईचारगी का संदेश बिखेरते हैं. होली को लेकर जहां बाज़ार में अबीर-गुलाल की दुकानें सज गई है.

ग्रामीण महिलाएं कर रहीं निर्माण

झारखंड की ग्रामीण महिलाओं की मेहनत और लगन से उनके द्वारा ऑर्गेनिक हर्बल गुलाल का निर्माण जोरों से किया जा रहा है. अपने हुनर से गुलाल को तैयार करने वाली ऐसी ही एक ग्रामीण महिलाओं के समूह की प्रेरक कहानी से आप सबों को परिचय कराते हैं, जो बहू-बेटी गांव की गलियों में रहकर भी सामाजिक बंधनों के बावजूद अपने जज्बे से आत्मनिर्भर हो रही है और कामयाबी की इबारत लिख रही हैं.

रिपोर्ट : आशीष

होली की खुशियां मातम में बदली, बिहार के अलग-अलग जिलों में डूबने से चार बच्चों की मौ’त

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe