ठहाकों से लोगों को कर रहे सेहतमंद, जानिए कौन हैं ‘इंडियन लाफिंग बुद्धा’?

ठहाकों से लोगों को कर रहे सेहतमंद, जानिए कौन हैं ‘इंडियन लाफिंग बुद्धा’?

आरा : सिवान के नागेश्वर दास इंडियन लाफिंग बुद्धा के नाम से जाने जाते हैं वह अभी भोजपुर जिले के आर पहुंचे हैं। उन्होंने हंसी को जादू मंत्र बताया और अगर तनाव से मुक्त रहना है तो हंसी को मूल मंत्र मानिए। हंसने के माध्यम से स्वस्थ भारत मस्त भारत मिशन के तहत यह अपनी हंसी के माध्यम से खुशियां बिखरते चल रहे हैं।

हजार से ज्यादा ठहाका शिविर का कर चुके हैं आयोजन

सीवान के नागेश्वर दास को इंडियन लाफिंग बुद्धा के नाम से जाना जाता है। वो अब तक देशभर में एक हजार से ज्यादा ठहारा शिविरों का आयोजन करा चुके हैं। और अपने इस अभियान से लोगों को सेहतमंद बना रहे हैं। 36 वर्ष के नागेश्वर दास 25 वर्षों से देश में घूम रहे हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तकलोगों को हंसाने के लिए साल-दर-साल उनका ठहाका अभियान जारी है। उन्हें राज्य से बाहर ‘इंडियन लाफिंग बुद्धा’ कहा जाता है।

लोगों के चेहरे पर हंसी फैलाना है जीवन का मिशन

नागेश्वर ने लोगों के चेहरों पर हंसी फैलाने को ही जीवन का मिशन बना लिया है। अब तक एक हजार से अधिक ठहाका शिविरों का वे आयोजन कर चुके हैं। लोग जब खुल कर हंसते हैं तो उन्हें एक अजीब सुकून महसूस होता है। ऊर्जा मिलती है। ‘एकला चलो ’की तर्ज पर अपने पीछे हंसोड़, खुशदिल व स्वस्थ लोगों का कारवां बनाने के उनके संकल्प को लोग सराह रहे हैं। वे जहां जाते हैं, लोग उनके हंसोड़ व्यक्तित्व से खुद खींचे चले आते हैं उनके शिविर में।

ये भी पढ़े :  नवादा मामले को लेकर शर्मशार हुआ स्वास्थ्य महकमा, एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं, बहू बच्चे को बंधक रखने पर मिला स्टैचर

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img