लॉरेंस के गुर्गे ने स्नैपचैट पर की थी बाबा सिद्दीकी के मर्डर की डील, आस्ट्रेलियाई ग्लॉक पिस्टल से की हत्या

डिजीटल डेस्क : लॉरेंस के गुर्गे ने स्नैपचैट पर की थी बाबा सिद्दीकी के मर्डर की डील, आस्ट्रेलियाई ग्लॉक पिस्टल से की हत्या। बीते माह मुंबई में एनसीपि नेता बाबा सिद्दीकी के सनसनीखेज मर्डर के मामले में बीते रविवार को यूपी के बहराइच से गिरफ्तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के किराए के शूटर शिव कुमार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

डिजीटल दौर के तकनीक का अपराध जगत में इस्तेमाल का यह अपनी तरह का नया मामला सामने आया है। बहराइच से नेपाल भागने के दौरान गिरफ्तार शिवा और उसके 4 साथियों ने पूछताछ में यूपी STF के सामने कई और चौंकाने वाले तथ्य खोले हैं।

बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे से स्नैपचैट पर हुई डील के तहत शिवा ने शूटरों की टीम को लीड करते हुए एनसीपी नेता को आस्ट्रेलियाई ग्लॉक पिस्टल से शूट कर टपकाने में मुख्य रोल में था।

लॉरेंस के भाई अनमोल ने दी सुपारी, की थी बाबा के मर्डर की डील

मुंबई के सनसनीखेज बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में डिजीटल युग के ऐप स्नैपचैट पर के जरिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए उसके भाई अनमोल बिश्नोई ने डील की थी। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपियों से पूछताछ में सामने आए चौंकाने वाले तथ्यों को यूपी पुलिस के STF चीफ ADG अमिताभ यश ने साझा किया है।

ADG अमिताभ यश ने बताया कि शुभम लोनकर के जरिये स्नैप चैट पर अनमोल बिश्नोई से बात हुई थी। अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। दोनों की बातचीत के दौरान बाबा सिद्दीकी की हत्या की योजना बनाई गई थी।

महाराष्ट्र निवासी शुभम लोनकर और जालंधर निवासी मोहम्मद यासीन अख्तर वारदात के दौरान शूटरों की हैंडलर थे। इनके द्वारा ही बाबा सिद्दीकी की लोकेशन, असलहा और अन्य लॉजिस्टिक्स उपलब्ध कराया गया था।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर शिवा की पुरानी फोटो
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर शिवा की पुरानी फोटो

बाबा सिद्दीकी मर्डर की सुपारी मिलने तक तीनों शूटर आपस में अनजान थे…

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए शूटर्स को लॉरेंस के गुर्गे यानी उसके हैंडलर ने हथियार उपलब्ध कराए थे। मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा ने पूछताछ में बताया है कि उन तीनों के हैंडलर अलग – अलग थे। वारदात के समय तक उनका आपस में परिचय तक नहीं था।

वारदात को अंजाम देने के बाद इन्हें अलग अलग हो जाना था और 12 अक्टूबर को दोबारा उन्हें जम्मू कश्मीर के कटरा में एक स्थान पर मिलना था।

यूपी STF की पूछताछ में शिवा ने बताया कि उसे लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गा शुभम लोनकर ने उसे हॉयर किया था यानी सुपारी दी थी। शुभम लोनकर ने ही दूसरे शूटर धर्मराज कश्यप को भी हॉयर किया था। हालांकि तीसरे शूटर गुरमेल सिंह को यासीन अख्तर ने हॉयर किया था।

यूपी STF को पूछताछ में शिवकुमार ने बताया उसके हैंडलर ने वारदात के तत्काल बाद अलग हो जाने और छिप जाने को कहा था। उन तीनों को आगे की योजना के लिए 12 अक्टूबर को कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर में इकट्ठा होने को कहा गया था।

शिवा ने पुलिस की पूछताछ में अपने हैंडलर यानी लॉरेंस के गुर्गे के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है। उसने यह जरूर बताया है कि शुभम लोनकर लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई के लिए काम करता है।

स्व. बाबा सिद्दीकी और गिरफ्तार शूटर शिवा की फाइल फोटो
स्व. बाबा सिद्दीकी और गिरफ्तार शूटर शिवा की फाइल फोटो

शिवा बोला- पहली ही गोली में ढेर हुए थे बाबा सिद्दीकी, कुल 6 फायर किए थे जिनमें 3 मिस हुए…

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य शूटर शिव कुमार उर्फ शिवा ने यूपी STF  के सामने वारदात के संबंध में कुछ और भी जानकारियां दीं। मसलन उसने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए लॉरेंस के गुर्गे शुभम लोनकर ने ही ऑस्ट्रेलियाई पिस्टल उपलब्ध कराई।

शिव कुमार उर्फ शिवा ने ही ऑस्ट्रेलियाई ग्लॉक पिस्टल से बाबा सिद्दीकी पर 6 राउंड फायरिंग किया था जिसमें से 3 गोली बाबा सिद्दीकी को लग गई थी जबकि बाकी तीन मिस हो गई थी। शिवा ने बताया कि बाबा सिद्दीकी पहली ही गोली लगने पर ढेर होकर गिर पड़े थे लेकिन बावजूद उसके वह ताबड़तोड़ फायर करता रहा था।

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में गिरफ्तार शूटर शिवा से पूछताछ में मिली जानकारी साझा करने वाले यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश (टोपी पहने हुए) की फाइल फोटो।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में गिरफ्तार शूटर शिवा से पूछताछ में मिली जानकारी साझा करने वाले यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश (टोपी पहने हुए) की फाइल फोटो।

यूपी के बहराइच से शिवा समेत 5 आरोपियों को नेपाल भागने के दौरान STF और मुंबई पुलिस ने दबोचा था

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी मुख्य शूटर शिव कुमार समेत 5 आरोपियों को यूपी के बहराइच से बीते रविवार को रोडवेड बस से नेपाल भागने के दौरान यूपी की STF और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने साझे ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है।

यूपी STF चीफ ADG अमिताभ यश ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुख्य शूटर समेत शिव कुमार समेत 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। सभी आरोपियों को बहराइच के नानपारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा के अलावा गिरफ्तार 4 अन्य आरोपियों में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेन्द्र प्रताप सिंह शामिल है। इन्हें बहराइच के नानपारा से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मुख्य शूटर शिव कुमार और धर्मराज एक ही गांव के रहने वाले हैं। धर्मराज को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है।

Related Articles

Video thumbnail
रांची ओरमांझी के जय हिन्द जेवलर्स में हुई लूट, हथियार के बल पर लाखों के जेवर लेकर हुए फरार
02:39
Video thumbnail
जमशेदपुर में JDU द्वारा मजदूर दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन | Jharkhand News | 22Scope
01:51
Video thumbnail
मोदी कैबिनेट की बैठक में जातीय जनगणना कराने का फैसले पर क्या बोले राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा
01:59
Video thumbnail
मोदी जी से पूछ रहा बिहार कब पाकिस्तान से लेंगे बदला, जातिगत जनगणना पर क्या कहा पटना के लोगों ने..
20:07
Video thumbnail
81 डॉक्टरों को मिली प्रोन्नति तो नाराज 20 पहुंचे मंत्री इरफान के पास, स्टे ऑर्डर दिया तो फिर .....
05:31
Video thumbnail
30 अप्रैल को रिटायर होने वाले DGP अनुराग गुप्ता को क्या मिलेगा सेवा विस्तार या फिर छोड़ेंगे पद
04:56
Video thumbnail
धनबाद से पहलगाम कांड के तलाशे जा रहे तार, अब तक 5 आतंकी हुये गिरफ्तार, हो सकता है बड़ा खुलासा
07:27
Video thumbnail
सरना कोड को लेकर भी उठी बात, जाति जनगणना को मंजूरी से अब आसान हुआ परिसीमन का मसला
05:45
Video thumbnail
केंद्र सरकार के जातीय जनगणना को लेकर लिए गए फैसले पर आजसू ने दी अपनी प्रतिक्रिया | Caste Census
01:27
Video thumbnail
Pashupati Paras on Caste Census: जातीय जनगणना पर क्या बोले पशुपति पारस? सुनिए न्यूज 22 स्कोप पर...
02:56
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -