वैशाली लोकसभा सीट पर चुनावी रणनीति को लेकर NDA की बैठक, शामिल हुए घटक दलों के नेता

NDA

वैशाली लोकसभा क्षेत्र से NDA गठबंधन की ओर से लोजपा(रा) ने एक बार फिर वीणा देवी को उम्मीदवार बनाया है। वीणा देवी ने 2019 लोकसभा चुनाव में राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह को करीब 2 लाख मतों से हराया था। एक बार फिर वीणा देवी पर एनडीए और लोजपा(रा) ने भरोसा जताया है। लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर NDA गठबंधन के संगठन प्रभारियों की एक बैठक की गई जिसमें एनडीए के घटक दलों के जिलाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।

MADHEPURA में एनडीए नेताओं ने चुनावी रणनीति को लेकर की बैठक, इस दिन होगा NDA उम्मीदवार का नामांकन

NDA
वैशाली लोकसभा सीट पर चुनावी रणनीति को लेकर बैठक शामिल घटक दलों के नेता

इस दौरान आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए वैशाली की NDA प्रत्याशी वीणा देवी ने कहा कि एनडीए की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैशाली में कई विकास के कार्य हुए। वैशाली में तीन तीन एथेनॉल प्लांट खोले गए जबकि फ़ूड पार्क खुल रहा है। इसके साथ ही कई अन्य विकास कार्य किये गए और आगे भी वैशाली में विकास कार्य सतत जारी रहेगा। विकास के नाम पर हम जनता के समक्ष वोट मांगने जायेंगे और इस बार एनडीए गठबंधन 400 के पार सीटों पर जीतेगी।

वैशाली से संतोष कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

NDA

Share with family and friends: