RANCHI: ED को सहयोग करें हेमंत – बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि मुख्यमंत्री के
ईडी कार्यालय में पेशी को झारखंड मुक्ति मोर्चा राजनीतिक रंग
दे रही है. उन्होंने कहा कि जेएमएम कार्यकर्ताओं का रांची में
भारी संख्या में आना और मुख्यमंत्री के साथ ईडी कार्यालय
जाने का कोई औचित्य नहीं है. संवैधानिक पद पर रहते हुए
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ये शोभा नहीं देता.उन्होंने बताया कि
उनके घर के बाहर कई बसें खड़ी है जिसमें रांची चलो लिखा है.
ऐसी तैयारी और कार्यकर्ताओं का जुटान सिर्फ हेमंत सोरेन
अपने राजनीतिक फायदे के लिए कर रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं
के हुजूम के रांची आने को भी गलत ठहराया है.
अगर सीएम सही हैं तो कोई जांच एजेंसी गलत चार्जशीट फाइल नहीं कर सकती
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन को जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करना चाहिए.
अगर वो गलत नहीं हैं तो कोई भी एजेंसी उनके खिलाफ गलत चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकती.
ED को सहयोग करें हेमंत
जब हमारे नेता ने जांच एजेंसी का सामना किया तब दुरुपयोग की बात नहीं की
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जब उनकी पार्टी के नेता जांच एजेंसियों
का सामना कर रहे थे तब कभी भी बीजेपी ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग की बात नहीं कही.
28 मार्च 2010 को जब नरेंद्र मोदी ने एसआईटी की जांच का सामना कर रहे थे तब भी उन्होंने
जांच एजेंसियों को सहयोग किया था. लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने भी
सीबीआई जांच का सामना किया. बीजेपी ने हमेशा जांच एजेंसियों का सहयोग किया.
बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ चल रहे आंदोलन को लेकर रणनीति बनाने के लिए कल बैठक बुलाई थी.
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी आंदोलन करती रहेगी.
सिर्फ बहुमत के आधार पर हेमंत सरकार को भ्रष्टाचार करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
रिपोर्ट: मदन