लेक्चरर का चार माह पहले रिजल्ट अब तक ज्वाईनिंग लेटर नहीं

लेक्चरर का चार माह पहले रिजल्ट अब तक ज्वाईनिंग लेटर नहीं

रांची:  कोल्हान में 17 और एनपीयू विवि के लिए 11 का हुआ था चयन झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (लेक्चरर) के पद पर नियुक्ति के लिए सात साल पहले 2018 में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई है।

इतना ही नहीं इतिहास विषय का रिजल्ट जेपीएससी द्वारा चार माह पहले घोषित किया गया था, जिसकी नियुक्ति आज तक नहीं हो सकी है। इस कारण चयन होने के बाद भी अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर की प्रतीक्षा है।

बताते चलें कि एक नवंबर 2023 को जेपीएससी द्वारा इतिहास विषय का रिजल्ट घोषित किया गया था, जिसमें 28 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

इसमें 17 अभ्यर्थी कोल्हान यूनिवर्सिटी के लिए चयनित हुए हैं। वहीं शेष 11 अभ्यर्थी नीलांबर-पितांबर यूनिवर्सिटी के चयनित हुए हैं। कोल्हान यूनिवर्सिटी में 19 दिसंबर 2013 को ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य पूरा कर लिया गया था।

इसके बाद दो फरवरी 2024 को सिंडिकेट की बैठक में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई। लेकिन आज तक नियुक्ति नहीं हो सकी है। चयनित अभ्यर्थियों ने इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप कर शीघ्र योगदान कराने के लिए संबंधित विश्वविद्यालय को निर्देश देने की मांग की है।

Share with family and friends: