विधायक दल की बैठक आज, सरफराज अहमद के नाम पर लग सकती है मुहर

विधायक दल की बैठक आज, सरफराज अहमद के नाम पर लग सकती है मुहर

रांची: झामुमो गठबंधन विधायक दल की बैठक आज दोपहर तीन बजे सीएम आवास में होगी. बैठक में गांडेय के पूर्व विधायक सरफराज अहमद के नाम पर राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में मुहर लग सकती है.

साथ ही नामांकन दाखिल करने के लिए 10 प्रस्तावकों के साइन भी लिये जा सकते हैं. अधिकृत रूप से झामुमो ने अभी तक अपने राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य से जब इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हमारा उम्मीदवार झारखंडी होगा, चाह वा लोकसभा का हो या विधानसभा का. उसके लिए घोषणा की जरूरत क्या है, सीधे 11 को जाकर नामांकन करायेंगे. सुप्रियो भट्‌टाचार्य ने हरिहर महापात्रा के नाम को खारिज करते हुए कहा कि झामुमो से उनका किसी भी प्रकार का संबंध नहीं है.

सीट शेयरिंग को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झामुमों की सीट शेयरिंग को लेकर एक-दो दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. लोहरदगा लोकसभा सीट को लेकर झामुमो और कांग्रेस में बात फंसी हुई है.

झामुमों चमरा लिंडा को उम्मीदवार बनाना चाहता है. कांग्रेस झामुमों के लिए यी सीट छोड़ने पर राजी नहीं है. बताया गया कि एक दौर की फिर वातां होगी.

 

 

Share with family and friends: