भोजपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban) है, बावजूद इसके राज्य में शराब का कारोबार धरल्ले से किया जा रहा है। ताजा मामला भोजपुर से सामने आया है जहां दो बच्चों ने देशी शराब पी और उनकी तबियत बिगड़ गई। दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के कपूरडिहरा गांव का है जहां दो बच्चों ने देशी शराब पी जिसके बाद उनकी तबियत खराब हो गई। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Highlights
Liquor Ban: शराब के साथ था चखना भी, पूर्णिया पुलिस ने जब्त किया भारी मात्रा में शराब
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे लव और कुश दोनों सगे भाई हैं। दोनों ने पचास रूपये में देशी शराब का एक पाउच खरीदा और पी लिया जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। हालांकि बच्चों के शराब पीने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं बच्चे के परिजनों ने बताया कि गांव में दोनों ने शराब पी जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। लोगों ने कहा कि गांव में शराबबंदी (Liquor Ban) के बावजूद देशी और विदेशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जाती है और लोग पी भी रहे है।
यह भी पढ़ें- RJD विधायक ने भाजपा को कहा ‘वाशिंग मशीन’, तेजस्वी के बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा…
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos